लकी मेगा ड्रा के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने दिया पुरस्कार।
देहरादून दिनांक 02 नवम्बर 2021, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन मेला के दूसरे साप्ताहिक लक्की ड्राॅ एवं आज हुए मेगा लक्की ड्रा के विजेता प्रतिभागियों को स्थानीय परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन मेले में मेगा लक्की ड्राॅ के विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन मेले को आकर्षक बनाते हुए टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन देहरादून, स्मार्ट सिटी लि0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा माह अक्टूबर में प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही इस कार्य में सहयोग करने के लिए सभी संबंधित विभागों की सराहना की। उन्होंने राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार का समस्त उत्तराखण्ड वासियों की ओर से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड 15 दिसंबर तक दूसरी डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर लेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूर्व राज्य में एक भी कोरोना जांच की लैब नहीं थी तथा कोरोना जांच हेतु राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पूणे पर निर्भर थे, किन्तु आज राज्य के पास 11 सरकारी लैब एवं 26 निजी लैब कोरोना जांच हेतु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार अवस्थापना सुविधाएं बढायी जा रही है जिनमें कई गुणा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट के लिए 66 मशीने विभिन्न अस्पतालों में लगाई गई है, 32 हजार आईसोलेशन बैड उपलब्ध है, तथा सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए आईसीयू बैड में 53 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की सम्भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए तथा राज्य के साथ-साथ पड़ोसी राज्य के बच्चों के उपचार हेतु राज्य में आने के दृष्टिगत राज्य के देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर एवं नैनीताल जनपद में निकू-पीकू बैड बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली लहर में राज्य के पास 1193 आक्सीजन सिलेण्डर थे जिनकी वर्तमान में संख्या बढ़ाकर 18220 हो गई है तथा अप्रैल 2021 से वर्तमान तक 3 लाख लोगों का निशुल्क उपचार किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री भारत सरकार को विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम को चलाने एवं देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीनेशन देने, अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक श्री खजान दास, माननीय मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक लक्सर संजय गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उप्रेती, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, सहित स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं स्वास्थ्य विभाग सहित संबन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थ ।