स्वरोजगार को लेकर सरकार की घोषणा को पलीता लगा रहें है बैक। लोन न मिलने पर धरने पर बैठा बेरोजगार युवा।
देहरादून 27 अक्टूबर 21
उत्तराखंड सरकार लगातार युवाओं को स्वरोजगार देने की बात करती है। सरकार द्वारा कई बार बैंक से मिलने वाले लोन को भी सुविधाजनक बनाने का सरकार द्वारा लगातार दवा किया जाता रहा है। लेकिन सरकार के इस दावे का धरातल पर कोई असर नहीं है ।
उत्तराखंड का एक बेरोजगार युवा हेम चंद्र तिवारी ने एम 0एस 0एम 0ई 0 योजना के तहत बैंक से लोन के लिए बात किया बैंक ने उसे आश्वासन दिया की लोन हो जाएगा इस अश्वासन पर उस बेरोजगारी वाले अपने लघु उद्योग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया उसमें उसके घर से भी कई लाख रुपए लग गए। इसके बाद बैंक लोन देने से मना कर दिया। जिसके कारण यह युवा राजधानी देहरादून में धरने पर बैठने को मजबूर है लेकिन सरकार और सिस्टम से उसे अभी तक कोई मदद नहीं मिली है ।
अगर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ना है तो सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकना साथी इसमें लापरवाह अधिकारियों को दंडित भी करना होगा ।