कर्मचारियों द्वारा अर्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन

0
IMG_20211022_192228
Spread the love

एचपी इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक संस्थान 2007 से पंतनगर सिडकुल में स्थापित है ।1 सितंबर 2021 को प्रबन्धन द्वारा अचानक कंपनी बंदी का (31 अक्टूबर 2021को अंतिम कार्यदिवस) नोटिस बिना किसी पूर्व सूचना के/बिना यूनियन से विचार विमर्श किए कंपनी के सूचना पट्ट पर लगा दिया गया।इससे185 कर्मचारियों व उनके परिवारों पर भरण पोषण व आजीविका का भारी संकट आ गया है।

कारखाना बंदी के बाद श्रम विभाग द्वारा कंपनी प्रबंधन व कंपनी यूनियन को त्रिपक्षीय वार्ता हेतु बुलाया गया और इस वार्ता मैं तय किया कि मामले को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा सुलझाया जाय।लेकिन लगभग 2 माह बीतने के बाद भी प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये पर कायम है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि ।

आज भी उपश्रमायुक्त कार्यालय मैं त्रिपक्षीय वार्ता में प्रबंधन अपने अड़ियल रवैये पर अडिग रहा।तथा अब दिनांक 26/10/2021 को पुनः त्रिपक्षीय वार्ता उपश्रमायुक्त कार्यालय ,रुद्रपुरमें होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके बाद उपश्रमायुक्त कार्यालय मैं सभी कर्मचारियों द्वारा अर्ध नग्न होकर प्रबंधन का विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई।उसके बाद सभी कर्मचारियों ने कारखाने के गेट मे भी अर्ध नग्न होकर प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -  ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक, बंद सड़कों को जल्द खोलने के दिए निर्देश।

यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा तथा और बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगा।साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि अगर त्रिपक्षीय वार्ता से समाधान नही निकलता है तो हम उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगाएंगे व न्याय के लिए और जो कुछ भी हमें करना होगा वो सब हम जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें -  "केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार”


वार्ता के लिए एच पी मजदूर संघ की तरफ से विनीत कुमार कपिल ,धीरेंद्र सिंह मेहरा ,गंगा सिंह ,भवान सिंह, विजेंद्र पवार, कमल कांत, व उपाध्याय और श्री नंदकिशोर कपिल (उपाध्यक्ष प्रदेश इंटक) जी शामिल हुए। इस दौरान सभी पुरुष व महिला कर्मचारी परिसर में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page