वैक्सीनेशन मेला को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण।
जनपद में covid वैक्सिनेशन मेला के दौरान वॉकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर बनाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने जनपद अवस्थित पैसिफिक मॉल एवं पल्टन बाजार का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पल्टन बाजार में बिना मास्क के दुकान पर सामान बेच रहे दुकान दारों के चालान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा सड़को पर बिना मास्क एवं हेलमेट के घूम रहे लोगों के चालान करने के निर्देश दिए।
साथ ही इस दौरान पल्टन बाज़ार में बिना लाइसेंस के चल रहे दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना को सील करने के आदेश उप जिलाधकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को दिए।
वैक्सीनेशन को लेकर 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वैक्सीनेशन मेला चलेगा।इस दौरान लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है साथ ही वैक्सीनेशन करने वालों के लिए लकी ड्रा भी रखा गया है और इसमें जितने वालों को इनाम भी दिया जाएगा।