कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36 वीं युवा संसद प्रतियोगिता किया का उद्घाटन।

0
IMG-20251013-WA0034
Spread the love

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा संसद जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में संवाद कौशल, नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य हमारे युवाओं के हाथों में है, और ऐसे आयोजन उन्हें देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें -  मसूरी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के 45 केंद्रीय विद्यालयों में से चुनी गई आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। इनमें केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़, केंद्रीय विद्यालय बनबासा, केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी, केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी, केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश, केंद्रीय विद्यालय रायवाला, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 हाथीबड़कला देहरादून और केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम

प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रभावशाली चर्चा की और संसद सत्र की तर्ज पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग-119 कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, अपर जिलाधिकारी पौड़ी, राजस्व विभाग, संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की एक समन्वय बैठक आयोजित।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय देहरादून डॉ. सुकृति रैवानी, आयुक्त केंद्रीय विद्यालय सुजीत सिंह सहायक, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सुशील कुमार धीमान, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय विजय नैथानी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page