फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर: ऋतु खण्डूडी भूषण।

0
IMG-20250903-WA0072
Spread the love

कोटद्वार 3 सितंबर 2025।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने पद्मश्री ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल के साथ कोटद्वार के देवी रोड स्थित ALVL फाउंडेशन (लाल पैथ लैब) द्वारा स्थापित फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक खण्डूडी ने कहा कि कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह केंद्र रोजगार और कौशल विकास का एक बड़ा अवसर है। इस प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को पांच महीने की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके उपरांत उन्हें भारत सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र और प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी, बल्कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं को भी सुदृढ़ बनाएगी।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यांगजनों को 169 निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों किया वितरण।

उन्होंने बताया कि रानीखेत में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल से हुई थी, जिसमें यह जानकारी मिली कि ALVL फाउंडेशन द्वारा दुगड्डा ब्लॉक के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर वहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का कार्य किया जा रहा है। उसी दौरान कोटद्वार में भी इस प्रकार की पहल के लिए उन्होंने आग्रह किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह केंद्र आज कोटद्वार में स्थापित हुआ है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा प्रश्न काल के दौरान किए शीतकालीन सत्र में पर्यटन मंत्रालय से पर्वतीय पर्यटन सर्किट विकास के प्रश्न।

खण्डूडी ने डॉ. लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह केंद्र कोटद्वार के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी क्रांतिकारी सुधार लाएगा। मैं कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र के युवाओं से अपील करती हूं कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं।”

कार्यक्रम में पद्मश्री ब्रिगेडियर (डॉ.) अरविंद लाल ने कहा कि लाल पैथोलॉजी लैब वर्तमान में देशभर में 200 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र संचालित कर रही है, जिनसे हजारों युवाओं ने प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त किया है। उन्होंने कहा, “सही और सटीक खून जांच से कई बीमारियों की रोकथाम संभव है। इस केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षित फ्लेबोटोमिस्ट क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि

इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार श्री राजेश भूषण IAS (से॰ नि॰), सुशील रमोला, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, राजेश कुमार सिंह, आदित्य त्रिपाठी, ममता देवरानी, आशु सतिजा, वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page