स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें: ऋतु खण्डूडी भूषण।

0
IMG-20250902-WA0125
Spread the love

कोटद्वार 2 सितंबर 2025।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंगलवार को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के झंडीचौड़ और कलालघाटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जनता की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से किया गया।

झंडीचौड़ स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की गहन जांच की। इस दौरान यह जानकारी मिलने पर कि चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से दवाएं उपलब्ध कराने के बजाय बाहर की मेडिकल दुकानों से दवा लेने को कहते हैं, उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित डॉक्टरों को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को आवश्यक दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएं, ताकि आम जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

यह भी पढ़ें -  अफसरों की लापरवाही से जनता को न हो समस्या : ऋतु खण्डूडी भूषण।

अध्यक्ष खण्डूडी ने कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को तत्काल फोन कर उनकी अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ने किया राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का औचक निरीक्षण।

इसके बाद उन्होंने कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां उपचार के लिए पहुंचे मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में एचएससीएल (HSCL) द्वारा 32 बेड का अत्याधुनिक नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) का निर्माण किया गया है, जो कोविड रिलीफ फंड से 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह इकाई शीघ्र ही आम जनता के लिए शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस का विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया सम्मान।

अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि, “भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा कोटद्वार जैसे छोटे शहर में इतना अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है, जो क्षेत्र की मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।”

इस अवसर पर कोटद्वार स्वास्थ्य प्रतिनिधि जितेंद्र नेगी, मंडल महामंत्री अभिषेक नेगी, रजत भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page