विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथि बढ़ाने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा…. “क्या हुई अब परीक्षा तिथि”
कुमाऊँ विश्वविधालय में 1 सितम्बर से शुरू होने जा रही परीक्षाओ का विरोध करते हुए जिले भर आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कुमाऊँ विश्व विद्यालय परिसर में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं का कहना है विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा सितंबर माह में 10 दिनों के भीतर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जबकि ऑनलाइन पढाई में इंटरनेट दिक्कतों के कारण पढाई पूरी नही हो पाई है।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है परीक्षा तिथि बड़ाई जाए ताकि उनकी पढाई पूरी हो सके। वही कुलपति एन के जोशी का कहना है आज उनके सम्मुख कुछ छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से पढाई पूरी न हो पानी की शिकायत की है। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि को 1 माह आगे बढ़ाते हुए कल से पढाई कराने के निर्देश जारी कर दिए गए है।