भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने छात्र-छात्राओं संग मनाया जश्न,

0
IMG-20250507-WA0168
Spread the love

07 मई 2025स्थान: कोटद्वार/उत्तराखंड

आज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सफल एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष एवं कोटद्वार क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर देश की इस ऐतिहासिक जीत का उत्सव मनाया।

यह भी पढ़ें -  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार : गुड गवर्नेंस का उत्तराखंड मॉडल

उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना ज़िंदाबाद जैसे गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। महाविद्यालय परिसर में मिठाइयाँ बाँटी गईं और देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल में तिरंगा लहराया गया।विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, “यह कार्रवाई भारतीय सेना के अदम्य साहस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की।

यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। हम हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को भी न्योछावर करने से परहेज नहीं किया।”उन्होंने आगे कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले का जवाब जिस साहस और रणनीति से दिया गया है, वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page