10 दिवसीय कौथिग मुम्बई-2025 का हुआ रंगारंग आगाज,

0
IMG-20250204-WA0218
Spread the love

04 फरवरी, 2025 मुंबई।


कौथिग हमारे उत्तराखण्डी सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने और अपनी जड़ों से जुड़ा रहने का सराहनीय प्रयास है – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

10 दिवसीय मुंबई कौथिग-2024 का रंगारंग आगाज हो चुका है। विगत 31 जनवरी, 2025 को झांसी की रानी मैदान, सानपाडा, नवी मुंबई में 10 दिवसीय कौथिग की शुरूआत हो चुकी है। हमारे प्रहरी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कौथिग मुम्बई-2025 में उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों की विशेष भागीदारी रही है। कौथिग के मुख्य संयोजक केशर सिंह बिष्ट ने बताया है कि कौथिग का शानदार आगाज शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों का यह उत्सव हर साल होता है। इस अवसर पर कौथिग अपने 16वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।


श्री बिष्ट ने बताया कि इस आयोजन के सफलता के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना शुभकामना संदेश भेजकर सभी प्रवासियों को उत्साहित किया है। कौथिग उत्सव के लिए भेजे गये संदेश में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा है कि हमारे प्रहरी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कौथिग मुम्बई-2025 के इस शानदार आयोजन में, मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, और आयोजकों को इस कौथिग के सफल संचालन हेतु बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। पूर्व नियोजित महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के चलते आपके बीच व्यक्तिगत रूप से आना मेरे लिए संभव नहीं हो पा रहा है, इस कारण मैं इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूँ।,

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का देहरादून आगमन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत।

राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखते हुए उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचाने के साथ ही इस कौथिग ने प्रवासी उत्तराखंडियों और व्यवसायियों के बीच सहकार्य और सहयोग के नए रास्ते खोलने के जो प्रयास किये हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। श्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के प्रत्येक क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तराखण्ड, को सशक्त बनाने के प्रयासों से यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण बनता है। यह उत्सव न केवल सांस्कृतिक समागम का प्रतीक है, बल्कि कौशल विकास, सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मुम्बई के विविधतापूर्ण और गतिशील परिवेश में 10 दिनों तक चलने वाला यह कौथिग हमारे उत्तराखण्डी सांस्कृतिक मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने और अपनी जड़ों से जुड़ा रहने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि बाबा केदार और भगवान बद्रीविशाल जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, और यह कौथिग यूं ही हमारे सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा बना रहे।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने जगतगुरु राजराजेश्वर नंद जी से की शिष्टाचार भेंट।


बिष्ट ने कहा कि मुंबई कौथिग 2025 में वृहद स्तर पर स्थानीय उत्पाद एवं उद्यमियों के स्टॉल भी लगाये गये है। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की सहभागिता हो रही है। कौथिग में उत्तराखण्ड राज्य के जाने माने कलाकारों एवं मुंबई फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवासी उत्तराखण्डी कलाकारों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है।
श्री बिष्ट ने सभी प्रवासी उत्तराखंडवासियों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में प्रवासी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page