उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सहारनपुर में ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक का किया विमोचन ।

0
IMG-20240915-WA0107
Spread the love

सहारनपुर, 15 सितंबर 2024 । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहारनपुर स्थित भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ब्राह्मण इतिहास एवं गोत्रावली पत्रिका के स्वतंत्रता सेनानी विशेषांक के प्रकाशित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रिका का विमोचन किया और विशिष्ट नागरिकों सम्मान प्रदान किया।

सहारनपुर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने फूल मलाओं से भव्य स्वागत किया।
समारोह के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह विशेषांक न केवल ब्राह्मण समुदाय की ऐतिहासिक उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को सम्मानित करने का एक सराहनीय प्रयास है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैसाखी के पावन अवसर डाकरा गुरुद्वारे में टेका मत्था, संगत से लिया आशीर्वाद।

डॉ हर्षवर्धन द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों से सम्पन्न होने पर लेखक शर्मा ने कहा कि, इस आयोजन की गरिमा मा०अध्यक्ष ,उत्तराखंड विधानसभा द्वारा करने पर ओर भी बढ़ा गयी ।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और विद्वानों ने भी भाग लिया और समारोह की सराहना की।

इस पत्रिका में स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी, उनके संघर्ष और उनकी असीमित प्रेरणा को समेटते हुए प्रकाशित किया गया है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

सहभागिता और सम्मान समारोह के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत सामाजिक संस्था की सराहना की और इस प्रकार के आयोजन को समाज में सकारात्मक बदलाव और ऐतिहासिक जागरूकता का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने छात्र-छात्राओं संग मनाया जश्न,

इस अवसर पर मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, सदर विधायक राजीव कुमार , पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व सांसद राधव लखनपाल शर्मा के भ्राता राहुल लखनपाल शर्मा , पूर्व महानगर भाजपा अध्यक्ष कल अरोड़ा , पंडित अतुल पाराशर , मुकेश दीक्षित जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page