लक्कीज क्लब प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित फिल्म “पछतावा” का उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में, मुख्य अतिथि अशोक वर्मा , अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखंड सरकार, द्वारा किया गया प्रमोशन।

0
Spread the love

देहरादून 13 सितंबर 2024। आज,”लक्कीज क्लब प्रोडक्शन” द्वारा निर्मित फिल्म “पछतावा” का उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में, मुख्य अतिथि अशोक वर्मा , अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखंड सरकार, द्वारा प्रमोशन (launching) किया गया।

“पछतावा” , नशे के खिलाफ और उसके द्वारा होने वाले नुकसान को दर्शाती शॉर्ट फिल्म है। “पछतावा” फिल्म मैं नशा किस तरह हमारे सामाजिक परिवेश को प्रभावित कर रहा है और कैसे हम समय से इस से बाहर निकले वरना पछताने के सिवा कुछ नहीं रहता एक संदेश देती हुई बेहतरीन शॉर्ट फिल्म है

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वकर्मा दिवस पर शर्मा ( धीमान ) समाज के बीच पहुंचकर की भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना ।

मुख्य भूमिका में रिशीता, अमित कंटूर , अमित बहुखंडी,अनुज पंडित,रजनी शर्मा ,अनूप कोल,राजेश शर्मा, अश्वनी वशिष्ट,अमन, प्रेमलता नंदन, पूजा भोला और बाल कलाकार शिवाशं पेन्यूली, ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सार्थक किया है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं निर्देशन लकी सिंह का है जिन्होंने इससे पूर्व “मैं पेड़ हूँ, सलाह दूसरों के लिए, आज एक तारीख़ हैं” एवं नन्हे ख्वाब” नामक शॉर्ट फिल्मो से अत्यंत प्रभावित किया है। “पछतावा” की निर्मात्री लक्ष्मी रामगड़िया हैं। संगीत रॉकी सिंह (रुक्कम) द्वारा दिया गया है। फिल्म को लकी सिंह के यूट्यूब चैनल, LuckySingh-zc3zj पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार स्थित राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण ।

सभी पत्रकार बंधुओं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं उपस्थित सभी आदर जनों की, इस अवसर पर उपस्थिति का हम ह्रदय से आभार प्रकट करते हैं।

लक्की सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page