विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार स्थित राजकीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण ।

0
IMG-20240827-WA0089
Spread the love

कोटद्वार 27 अगस्त 2024।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत चंद्र मोहन सिंह नेगी राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और उपचार करा रहे मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस कमेटी के मुख्य समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि की शिष्टाचार भेंट।

विधानसभा अध्यक्ष ने सीएमओ कोटद्वार बृजेश भारद्वाज को हॉस्पिटल में साफ सफाई के विशेष प्रबंध करने को कहा। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को समय सीमा पर तैनात रहने और अधिक से अधिक लोगों को उपचार मिले ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें -  रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने डॉक्टर्स के लिए बन रहे आवासीय कालोनी के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया आवासीय परिसर का कार्य गुणवत्त पूर्ण व निश्चित समय सीमा में बनाने के आदेशित अधिकारियों को दिये ।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बढ़ाया उत्साह।

इस अवसर पर पार्षद कमल नेगी , जयदीप नौटियाल , नीरू बाला खंतवाल , आशा , रजनी बिष्ट , रजत भट्ट , रामेश्वरी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page