हिमश्री फिल्म द्वारा डिज्नी + हॉटस्टार के सहयोग से निर्मित बहुत चर्चित धारावाहिक श्रृंखला “लाइफ हिल” गई 9 अगस्त को होगी रिलीज।
देहरादून 3 अगस्त 2024।आज हिम श्री फिल्म्स की संस्थापक आरुषि निशंक के द्वारा एक प्रेसवार्ता कि गई। इस प्रेस करता में उन्होंने बताया की हिमश्री फिल्म द्वारा डिज्नी + हॉटस्टार के सहयोग से निर्मित बहुत चर्चित धारावाहिक श्रृंखला लाइव हिल गई 9 अगस्त को रिलीज होगी।
इस श्रृंखला में उत्तराखंड की सरलता और अद्भुत सौंदर्य के साथ ही यहां के परिवेश एवं रीति रिवाज को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्मकर देश और दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया गया है। और इस श्रृंखला की 100% शूटिंग उत्तराखंड में की गई है।
लाइफ हिल गई धारावाहिक में यहां की खूबसूरत वादियों को सुंदर और दिल को छूने वाली कहानी के साथ फिल्माया गया है। इस धारावाहिक की कहानी एक परिवार के बीच आपसी प्रेम, व्यक्तिगत विकास भावनाओं को जीवंत करती है।
इस फिल्म की निर्माता आरुषि ने कहा है कि पिछले दिनों ही इस श्रृंखला का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी चर्चाएं बटोरी। और अब तक ट्रेलर को 7 करोड़ से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। जिससे हिमश्री फिल्म काफी उत्साहित है। इस धारावाहिक में हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों के अनेक प्रमुख अभिनेताओं अभिनेत्री द्वारा किरादार निभाया गया है। इस धारावाहिक के प्रसारण से उत्तराखंड भविष्य में निर्माता और निर्देशक की पहली पसंद बनता जाएगा इससे यहां के फिल्म उद्योग, कलाकारों, को अवसर पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।