हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस।
देहरादून 9 नवंबर 2023।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राज्य की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य एवं संगीत प्रस्तुति दी।
यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने राज्य आंदोलन में शहादत प्राप्त कर चुके आंदोलनकारियों क याद कर राज्य के सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के उद्यमिता विकास संकाय के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक खान-पान के फ़ूड स्टाल्स लगाए गए।
इन फूड स्टाल्स में गढ़वाल, कुमाऊँ, जौनसार, मेघायल, मणिपुर व असम के व्यंजनों के स्टाल्स लगाए गए। साथ ही ऊनी वस्त्रों व घर के साज सजावट से सम्बंधित स्टाल्स भी लगाए गए।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर बी एस नागेंद्र पराशर ने छात्र -छात्राओं के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि उद्यमिता के माध्यम से आप जॉब सीकर के बजाय जॉब गिवर बन सकते हैं। साथ ही उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार अम्पु हरिकृष्णन, डॉक्टर वीना हाडा, डॉक्टर मिनाक्षी वर्मा, डॉक्टर गरिमा सिंह, सोनिया चमोली, डॉक्टर सुधीर देवली, डॉक्टर रितेश चौधरी व देवेंद्र कुमार प्रजापति मौजूद थे।