जी.एम.ओ.यू. की वार्षिक बैठक में वाहन स्वामियों और अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के बीच हुआ जमकर हंगामा l देखें वीडियो…
कोटद्वार/ उत्तराखंड
कोटद्वार मे हुईं जी.एम.ओ.यू. की वार्षिक बैठक मे हुआ हंगामा
वाहन स्वामियों ने अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल पर लगाए गए गंभीर आरोप
वाहन स्वामियों ने जीत सिंह पटवाल पर समय-समय पर अपनी सुविधा अनुसार नियम कानून बदलकर चलाने का लगाया आरोप
कोटद्वार मे आज गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की वार्षिक बैठक के बीच अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल और वाहन स्वामिओ के बीच जमकर बहस हुईं…जो की लम्बे समय तक चली, आपको बता दे की वाहन स्वामी जी.एम.ओ.यू. मे चुनाव कराने की मांग कर रहे है,साथ ही कम्पनी की बनाई समिति का विरोध कर उसे भंग करने की मांग कर रहे है जिसको लेकर वाहन स्वामी और अध्यक्ष के बीच जमकर गरमा गर्मी देखने क़ो मिली… इतना ही नहीं वाहन स्वामीओ का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन रद्द किये जाने पर वाहन स्वामी कोर्ट से स्टे तक ले आये है…
ताजबर खत्री, वाहन स्वामी का कहना है कि कंपनी द्वारा जो वार्षिक बैठक करवाई जाती है उसमें सदस्यों का निर्वाचन होता हैl और जो शेयर होल्डर मोटर मालिक होता है उन्हें वोट देने का अधिकार होता है साथ ही जो 3 साल लगातार मेंबर बना रहता है उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार भी होता है l ताजवर खत्री का कहना है कि मैं इससे पूर्व वर्ष में भी चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार मुझे स्कूटनी में बाहर कर दिया गया है जबकि बायोलॉजी में लिखा है 3 साल सदस्य होने पर कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है l अब देखने वाली बात यह होगी कि यह लड़ाई कोर्ट पहुंचकर किसी और करवट लेती है l