“स्वामी रामतीर्थ मिशन” मसूरी रोड़ पर चल रहे “भैरव सेना” के दो दिवसीय “प्रथम प्रान्तीय अधिवेशन” का हुआ समापन।
देहरादून 10 सितंबर 2023।
रविवार को “स्वामी रामतीर्थ मिशन” मसूरी रोड़ पर चल रहे “भैरव सेना” के दो दिवसीय “प्रथम प्रान्तीय अधिवेशन” का समापन संगठन में कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारी देने के साथ हुआ।
केन्द्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री के नेतृत्व में हुये अधिवेशन में बदलती डेमोग्राफी, पलायन, धार्मिक संस्कार, लव-जिहाद, नशा-जिहाद, मंतातरण, व्यापार-जिहाद, स्वरोजगार, गौ-रक्षण, संगठन कार्यप्रणाली, पंचगव्य शुद्धिकरण तथा गौ-गंगा-गायत्री अभियान जैसे विषयों पर अनुभवी वक्ताओं ने कार्यक्रम प्रतिभागियों के समक्ष अपने-अपने विचार रख प्रशिक्षण दिया। वक्ताओं में मुख्य रूप से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रांत महासचिव देवेंद्र डोभाल, वीर सावरकर संगठन के अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया, रंजन कोटनाला, डाॅक्टर माधव मैठाणी, ज्योतिषाचार्य संतोष खंण्डूड़ी, संत भगवती सौन्दर्य, कुलदीप श्रीवास्तव रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर तथा गूंज संस्था की अध्यक्षा एवं समाजसेवी सोनिया आनन्द रावत रही। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में संगठन को मजबूत करने के लिए पदोन्नती कर संजय पंवार को केन्द्रीय सचिव, अनिल थपलियाल को केन्द्रीय मिडिया प्रभारी तथा प्रवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष की कमान अनिता थापा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश मिडिया प्रभारी ऑमप्रकाश केदारखंडी तथा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा करण शर्मा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल थपलियाल ने कहा कि अक्टूबर से भैरव सेना के द्वारा मुख्य मोक्ष तीर्थ धामों में तीर्थ बचाओ अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा तथा पंचगव्य शुद्धिकरण सभी मंदिरों में लागू किया जाए इसके लिए लगातार जन जागरण किया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्षा अनीता थापा ने शीर्ष नेतृत्व को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर धन्यवाद तथा सफल कार्यक्रम के लिए जिला कार्यकारिणी को आभार एवं प्रतिभाग करने वाले सभी जिलों के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।