सीपीए भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन में भाग लेने उदयपुर पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण।
उदयपुर 21 अगस्त 2023।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण रविवार शाम उदयपुर पहुंची जहां उनका उदयपुर प्रशासन द्वारा स्वागत सम्मान हुआ।
सोमवार सुबह से उदयपुर में सीपीए भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन का शुरू होना है, सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।
बैठक में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी , उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर, असम स्पीकर बिस्वजीत दैमिरी, ,सांसद उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।