विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में रंजना बड़थ्वाल रही प्रथम स्थान पर।

0
Spread the love

देहरादून, 19 अगस्त 2023 । उत्तरांचल प्रेस क्लब व उत्तराखंड न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन की ओर से ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ पर फोटो प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषी मंत्री गणेश जोशी व मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने किया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आगामी फोटो प्रदर्शनी किसी प्राकृतिक स्थान पर करने की सलाह दी।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रंजना बड़थ्वाल प्रथम, दीपक बहुगुणा द्वितीय, अनूप बिष्ट तृतीय, आदीश जैन चौथे और शिवम प्रजापति पांचवे स्थान पर रहे।

प्रेस क्लब में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुंसाई, पंजाब केसरी उत्तराखंड संपादक निशीथ जोशी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सभी ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित फोटो को सराहा। प्रदर्शनी में लगी कई प्राकृतिक फोटो ने अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। 






इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि फोटो की अपनी कीमत होती है। ये फोटो कई बातें कहती हैं, मेरी भी फोटो जब खींची जाती है मुझे अगले दिन अखबार में उस फोटो को देखकर जमींनी हकीकत का एहसास होता हैं। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली में एक पेटिंग पंसद आई जब मैने पेंटिग की कीमत जाननी चाही तो उसने उसकी कीमत ढाई लाख रूपये बताई। 
इस दौरान विशिष्ठ अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि फोटोग्राफी काफी जटिल काम हैं। फोटोग्राफर कई चुनौतियों के बीच फोटो खीचते है। मौसम की दुस्वारियों के बीच फोटोग्राफी अक्सर चुनौती पूर्ण होता है। इसके बावजूद फोटो जर्नलिस्ट जोखिम उठाकर फोटो खींचकर अपने अखबार व टीवी के माध्यम से प्रेंजेंट करते हैं। 




इस अवसर पर पंजाब केसरी उत्तराखंड के संपादक निशीथ जोशी ने कहा कि पत्रकारिता में समय के साथ कई बदलाव देखने को मिले है। लेकिन, हमें ये स्पष्ट होना चाहिए कि हमारा विजन क्या है। विजन सही है तो एक नाव की तरह हम अपने विजन में अवश्य सफल होंगे। इस दौरान उत्तराखंड राज्य एड्स नियं़त्रण समिति के मीडिया प्रभारी अनिल सती की ओर से एड्स जनजागरूकता संबंधी स्टॉल लगाया गया। 

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका जनकवि डा.अतुल शर्मा, अजय गोयल, राकेश गोयल, बीएस रावत, डी आर कक्कड ने निभाई। इस दौरान सांई इंस्टीट्यूट, तुलाज इंस्टीट्यूट, एसजीआरआर व मिनरवा ट्रस्ट के स्टूडेंट के साथ ही समाज सेवी मुधुसूदन बलूनी संस्थापक निदेशक बलूनी कार्गो प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. वी के डोभाल व मंगेश कुमार ने संयुक्त रूप में किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन से भूमेश भारती, नवीन कुमार, राजू पुशोला, अमित शर्मा, दीपक बड़थ्वाल, दीपक छाबडा, किशोर रावत, शिवेश शर्मा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, संप्रेक्षक मनोज ज्याड़ा, विनोद पुंडीर, भगवती प्रसाद कुकरेती, दयाशंकर पांडे, प्रवीण बहुगुणा, लक्ष्मी बिष्ट मौजूद रहे।
(मंगेश कुमार)
संयुक्त सचिव
उत्तराखंड न्यूज कैमरामेन एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page