आपदा से सिद्धबली मंदिर का पुल का भी एक पिल्लर हुआ खोखला,एसडीएम ने जल्द काम करने के दिये निर्देश।
कोटद्वार। कोटद्वार में पुलों की स्थिति बहुत जर्जर हो चुकी है ऐसे में सोशल मीडिया में लगातार चल रहा है सिद्धबली मंदिर पर बने पुल की स्थिति भी बहुत खराब हो चुकी है। सिद्धबली मंदिर के पुल का पिलर पूरी तरह से खोखला हो चुका है।जिसको मरम्मत की जरूरत है।उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को पुल की स्थिति से अवगत करवाया गया।उसके बाद प्रशासन को पुल की मरम्मत करने का याद आया।यह पुल लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र सिद्धबली मंदिर से जुड़ा है इसी पुल से होकर लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने जाते हैं…अगर प्रशासन के लापरवाही के चलते यह पुल धराशाई हो जाता है।उस स्थिति में सिद्धबली मंदिर को जाने वाला दूसरा गाड़ी घाट का पुल पहले ही टूट चुका है। जिससे लोगों के पास अब कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बचा है प्रशासन को चाहिए की समय रहते जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवा दी जाए।