इस वीडियो में देखिए जेई साहब कैसे फंसे हैं दलदल में।
-धारचूला के उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार बारिश से जगह जगह धारचूला लिपूलेख सडक मार्ग बन्द है। बीआरओ द्वारा व गर्ग कम्पनी मार्ग खोलने को लेबर लगी है। आज पेलसती के पास बीआरओ के लेवर कार्य कर रहे थे। अचानक उक्त स्थल मे कार्यरत बीआरओ का जेई किचड युक्त गड्डे मे फसं गया ,बडी मुश्किलों से दो घन्टे के बाद बीआरओ के लेबरो द्वारा उसका रेस्क्यू किया गया।
स्थानीय बीआमू कार्यरत लेबर भवान सिंह ने बताया की जेई साहब को अस्पताल भेज दिया गया है।