अब स्कूलों में मिलेंगे जाति, निवास व जरूरी सभी प्रमाण पत्र – धामी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तराखंड में राज्य सरकार का छात्र छात्राओं के लिए बड़ा फैसला
11वीं और 12वीं के छात्र छात्राये जरूरी प्रमाण पत्र स्कूल से ही बना सकेंगे।
सभी इंटर कॉलेज के लिए अपणो स्कूल अपणू प्रमाण, योजना का शासनादेश जारी
जिसके तहत 10वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्थाई निवास, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जैसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कूल से ही बन सकेंगे
इसके लिए एसडीएम और तहसीलदार द्वारा यह प्रमाण पत्र स्कूल के प्राचार्य को उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिसके बाद प्राचार्य के माध्यम से यह प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को मिल सकेंगे।
उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सभी विद्यालयों में कक्षा 11वीं और 12वीं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रमाणपत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराएगी
प्रदेश के सचिव शैलेश बगोली ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 11वीं और 12वीं के छात्रों को स्थायी निवास, जाति, आय, चरित्र, पर्वतीय तथा अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है
आदेश में कहा गया है कि छात्रों को आवश्यक प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सभी विद्यालयों में ‘अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण’ नामक यह पहल की गयी है।