हेमवती नंदन बहुगुणा का मनाया गया जन्मदिवस।
देहरादून 25 अप्रैल 2023।
राजधानी देहरादून में स्वाधीनता संग्राम सेनानी हिम पुत्र हेमवती नन्दन बहुगुणा की जन्मदिन मनाया गया ।उनके जन्मतिथि पर गीतों को गा कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।
भाजपा नेता व उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी रविन्द्र जुगरान ने बताया कि आज हेमवती नन्दन बहुगुणा की मूर्ति के सामने जन समुदाय के बीच महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रीय कवि श्रीराम शर्मा प्रेम की कविताओं का ओजस्वी पाठ उनके पुत्र व जनकवि डा अतुल शर्मा ने प्रस्तुत किये ।
उन्होने गीत प्रस्तुत किये,,, उनमे,,,, “तुम स्वतंत्रता के लिए लडे़ मिल गयी तुम्हे, अब समानता के लिए लड़ो मिल जायेगी ” गीत सबने दोहराया ।
उन्होंने,,,,, ” चन्द शेखर आज़ाद पर भी गीत सुना कर जोश भरा,,,, ” स्वतंत्रता की दीप शिखा के ओ परवाने, हम आये तेरी समाधि पर, श्रद्धा सुमन चढाने।
डा शर्मा ने सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है” भी सुनाया तथा अपना लिखा जन गीत, जि़दा लोगो मे ज़रा अपने को भी जोड़ दे ” सुना कर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
उनका साथ कहानी कार रेखा शर्मा व कवयित्री रंजना शर्मा ने दिया।
एक स्वतंत्रता सेनानी को स्वतंत्रता सेनानी के गीतो को गाकर याद किया गया।