वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हडको) के अधिकारियों ने की मुलाकात।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 9 जनवरी 2023 ।
वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हडको) के अधिकारियों ने मुलाकात की।
इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने जोशीमठ आपदा में संस्था के आगे आकर पहल करने का आग्रह किया।
यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर हुई मुलाकात में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1999 में चमोली जनपद में आए भूकंप के बाद हडको द्वारा मदद की गयी। इसी तरह 2013 की केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्विस्थापन में हडको का अहम रोल रहा।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जोशीमठ भू धंसाव जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार इसमें युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जनहित में फैसले ले रही है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जोशीमठ में मदद के लिए हडको जैसी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने मौके से ही नई दिल्ली में हडको के निदेशक डॉ एम नागराज जी से दूरभाष पर वार्ता और हडको को मदद के लिए आगे आकर पहल करने का आग्रह किया। जिस पर निदेशक श्री नागराज जी ने सकारात्मक सहमति जताई। साथ ही अग्रेतर कार्यवाही की बात कही।
मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय प्रमुख हडको संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक वित्त हडको अशोक लालवानी जी मौजूद रहे।