एक करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया 3 साल बाद गिरफ्तार..

जनपद हरिद्वार में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार
जनपद हरिद्वार के लक्सर खानपुर पथरी ऋषिकेश आदि कई जगह पॉलिसी चलाने के नाम पर ज्यादा पैसे दिलाने का लालच देकर एक करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शख्स रविंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल लंबे समय से फरार चल रहा था माननीय न्यायालय ने इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे जिसे खानपुर पुलिस ने हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार किया है जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया l
मौके पर पहुंचे पीड़ित ने बताया कि मेरे व मेरे मित्रों के मिलाकर करीब 35 लाख रुपए आरोपी द्वारा हड़पे गए हैं इन लोगों द्वारा बताया गया था कि कंपनी का एक्सपोर्ट का बिजनेस है जिसमें हर महीने आपको 27% का लाभ मिलेगा मामला 2019 का है जो आज तक लगातार चला रहा है अब कहीं जाकर उक्त आरोपी पुलिस की पकड़ में आया है
रविंद्र कुमार एमबीए किया व्यक्ति है जिसने कुछ वर्षों पहले स्क्रॉल इंडिया नाम से अपनी खुद की फाइनेंस कंपनी बनाई, जिसमें गांव देहात के लोगों को पैसा निवेश कर ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया और लोगों से एक करोड़ 60 लाख रुपये लेकर फरार हो गया l जिसके खिलाफ पीड़ितों के द्वारा खानपुर थाने से लेकर लक्सर पथरी ऋषिकेश हरिद्वार आदि जगह मामले दर्ज कराए गए आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पा रही थी शातिर आरोपी अपने ठिकाने बदल रहा था जिसके कारण पुलिस की पकड़ से दूर था पुलिस ने इस कार्य को पूरा करने के लिए एक टीम गठित की और मुखबिर को तैनात किया गया आखिरकार खानपुर पुलिस को कामयाबी मिल गई और उन्होंने रविंद्र पुत्र श्यामलाल को हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार कर लिया लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बी एस चौहान ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 420 में मामला दर्ज किया गया है जिसमें माननीय न्यायालय की ओर से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं पकड़े गए आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया l